10th या 12th Pass: जानिए MTS और CHSL में कौन सी Job है बेहतर
Posted 13 days ago

Thu, Apr 10 2025
SSC MTS
10th या 12th Pass: जानिए MTS और CHSL में कौन सी Job है बेहतर
आप केवल 10th pass है और सरकारी नौकरी करना चाहते है तो SSC के तरफ से बहोत से पदों पर हर साल Vacancy आती रहती है। इसमें से आज हम SSC MTS और Havaldar इन पदों में से ESM के लिए कोनसी जॉब बेहतरीन होगी उसके बारे में बात करेंगे |
SSC MTS (Multi Tasking Staff) post पर क्या काम करना होता है?
MTS एक तरफ से office assistant की जॉब है। जहा आपको records maintain करना, fax भेजना, senior officers को assistant असिस्ट करना ये सारे काम करने पड़ते है। Selection process भी काफी सरल होता है क्योकि इसमें physical standard test नहीं देना पड़ता।
Posting कहाँ होती है?
SSC MTS के पद पर select होने के बाद आपकी posting बड़े Government Departments में होती है।
SSC MTS post पर Salary कितनी होती है?
₹18,000 – ₹29,000 तक salary मिलती है।
कितने साल बाद promotion मिलता है?
3-4 साल बाद आपको LDC के post पर promote किया जा सकता है।
SSC MTS Selection Process
सिर्फ Computer Based Test (CBT) होता है, कोई Physical या Typing Test नहीं होता। Process काफी आसान होता है।
Exam Preparation
SSC MTS and SSC CHSL की vacancy बहोत जल्द release होगी और कुछ ही दिनों में exam conduct होगा इसलिए आपका अभी से ही exam पर ध्यान देना जरुरी है। इस समय Concepts को बेहतर समझना और Speed, Accuracy पर ध्यान देना बेहद जरुरी है। आपकी इस practice को आसान करने के लिए आज ही SSC MTS and SSC CHSL course में Register करें और अपने concepts को मजबूत बनाए।
SSC MTS and Havaldar Course - Click Here!
SSC CHSL Course - Click Here!
चलिए अभ बात करते है की CHSL की exam clear करने के बाद आपको क्या काम करना होगा ?
CHSL से मिलने वाली jobs में आपको ज्यादा करके computer पर काम करना होता है जैसे की, Data Entry करना, Files update करना, Emails, reports बनाना और बाकि clerical work.
Posting कहाँ होती है?
आपकी posting Defence Ministry, Income Tax Department, CAG (Comptroller and Auditor General), और अन्य बड़े Central Government Departments में हो सकती है।
SSC CHSL Salary कितनी होती है?
इस post की सैलरी ₹19,900 से ₹81,100 के बीच होती है, जो post और location के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
Promotion कब होता है?
सबसे पहले आपको Lower Division Clerk (LDC) के पद पर select किया जाता है। कुछ सालों के बाद आपको अपर Upper Division Clerk बनाया जाता है। इसके बाद आप assistant और फिर section officer के post तक promote हो सकते हैं। इस line में growth के अवसर अच्छे होते हैं और समय के साथ पद और सैलरी दोनों में बढ़ोतरी होती है।
Posting कहाँ होती है?
Defence Ministry, Income Tax, CAG, और दूसरे बड़े Central Govt Departments में।
SSC CHSL Salary कितनी होती है?
₹19,900 – ₹81,100 तक सैलरी मिलती है।
SSC CHSL Selection Process
Computer Based Test, Typing Test /Skill Test and document verification.
SSC MTS and SSC CHSL Comparison Table
SSC MTS |
SSC CHSL |
|
Qualification |
10th Pass |
12th Pass |
Nature of Job |
Office Assistant |
Pure Office Work (Computer Based) |
Promotion |
Slow but steady |
Fast & Better Growth |
Salary |
₹18K – ₹29K |
₹19K – ₹81K |
---------------------------------
Follow Us on Social Media
CG Resettlement Private Limited (CGR)
- Download our Android App - https://tinyurl.com/5bzhm3tc
- WhatsApp Channel - https://tinyurl.com/CGR-WhatsApp
- YouTube Channel - https://www.youtube.com/@cgresettlement
- Facebook page - https://www.facebook.com/cgresettlement
Recommended Courses
Recommended Jobs
Have a specific query?
Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.
Contact UsRecommended Business Opportunities
