You must have JavaScript enabled in order to use this order form. Please enable JavaScript and then reload this page in order to continue.

Course added to cart
Course removed from cart
Latest News

Sat, Oct 07 2023

Finance

सैनिकों के लिए कम्यूटेशन का Calculation


जब भी आप रिटायर होते हो तो आप without commutation पेंशन ले सकते हो या फिर commutation भी ले सकते हो| commutation क्या है और इससे फायदा है या नुकसान ये जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़िए |
Commutation मतलब आपको सरकार की तरफ से एककिश्त में दी जानवाली रकम होती है|
यह एक तरह का लोन होता है जहा आपको हर महीने मिलनेवाली पेंशन का थोड़ा हिस्सा किश्त में चुकाना होता है अगले १५ साल तक |

Commutation Calculation -

चलिए सबसे पहले commutation calculation के फार्मूला को समजते है |

50% OF PENSION X 12 X PV

50% OF PENSION मतलब आपके बेसिक पेंशन का आधा और PV मतलब Purchase Value ये आपके उम्र और सर्विस पर आधारित होती है।PCDA chart से आपको PV सेलेक्ट करनी है|  PV आपकी running age को  ध्यान मे रखकर सेलेक्ट करनी है।

 



मान लीजिये की आपकी बेसिक पेंशन 20,200 है| यहाँ पे हम बेसिक पेंशन की बात कर रहे है फुल पेंशन की नहीं | आपके बेसिक पेंशन का आधा मतलब 20,200/2 =10,100

मान लीजिये की आपकी उम्र 36 साल है, तो उस हिसाब से आपकी PV 9.136 बनती है |
Commutation = 50% OF PENSION X 12 X PV
10,100 X 12 X 9.136 = 11,07,283

11,07,283 ये आपकी commutation amount है|

ज्यादा से ज्यादा आप 50% तक कम्यूटेशन ले सकते हो। आप चाहे तो 50% से कम मतलब 20 % तक भी कम्यूटेशन ले सकते हो। ये आप पर निर्भर करता है की आपको कितना कम्यूटेशन लेना है| अगर आपने 20 % कम्यूटेशन लिया है, तो फार्मूला मे भी 20% के हिसाब कैलकुलेट कीजिये।


हर महीने आनेवाली पेंशन में से आपका कितना पैसा कम्यूटेशन के लिए कटेगा और आपको कितनी पेंशन मिलेगी ये कैलकुलेट करते है।
आपकी जो बेसिक पेंशन है उसपर DA मिलेगा|
DA = 45 %, बेसिक पेंशन = 20,200
45% of 20,200 = 9,090
इस अमाउंट को आपके बेसिक पेंशन के आधे हिस्से मे जोड़ना है, जो 10,100 है।
10,100 + 9,090 = 19,190
हर महीने आपको 19,190  पेंशन मिलेगी |

अभ आपने अपनी बेसिक पेंशन का आधा हिस्सा यानी  10,100 की बिक्री कर दी, मतलब आपको हर महीने मिलने वाली पेंशन से आपका 10,100 कटेगा मतलब 19,190 - 10,100 = 9,090
आपके पेंशन से 10,100 कट रहा है वो भी 15 साल तक|
15 साल में  180 महीने होते है।
मतलब 10,100 X 180 = 10,100 X 180 = 18,18,000
यहाँ आप ध्यान से देखे तो कम्यूटेशन लेने पर 15 साल में आपने 18,18,000 की रकम चुकाई है। जबकि आपने कम्यूटेशन सिर्फ 11,07,283 रूपये का ही लिया था| तो आपने कुल 7,10,717 की रकम ज्यादा चुकाई है।

---------------------------------

Follow Us on Social Media

CG Resettlement Private Limited (CGR)

Recommended Courses

Recommended Jobs

Have a specific query?

Drop us a line here & our team will get back to you within 3 hours.

Contact Us

Recommended Business Opportunities

App Screen

Start your Second Innings with us.

Private & Government Jobs | Veteran News | Courses | Veteran Seva Kendra

Whatsapp